औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 2.15 प्रतिशत हुई |

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 2.15 प्रतिशत हुई

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 2.15 प्रतिशत हुई

:   Modified Date:  September 9, 2024 / 07:49 PM IST, Published Date : September 9, 2024/7:49 pm IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति इस साल जुलाई में घटकर 2.15 प्रतिशत रह गई।

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि जुलाई, 2024 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू (औद्योगिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) 1.3 अंक बढ़कर 142.7 अंक पर पहुंच गया। यह जून, 2024 में 141.4 अंक था।

बयान में कहा गया, ‘‘मुद्रास्फीति जुलाई, 2023 में 7.54 प्रतिशत की तुलना में जुलाई, 2024 में घटकर 2.15 प्रतिशत रह गई। इसी तरह जून, 2024 में मुद्रास्फीति 3.67 प्रतिशत रही, जो जून, 2023 में 5.57 प्रतिशत थी।”

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाला श्रम ब्यूरो देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों के 317 बाजारों से जुटाई गई खुदरा कीमतों के आधार पर हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक तैयार करता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)