नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया लिमिटेड (पूर्व में बर्गर किंग इंडिया) को उसके निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है।
रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 20 दिसंबर, 2024 को हुई निदेशक मंडल की बैठक में 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के लिए पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये शेयर या किसी अन्य पात्र प्रतिभूतियों आदि जारी कर धन जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
कंपनी सूचना के अनुसार, निदेशक मंडल ने पात्र निदेशकों और कर्मचारियों सहित अन्य को शेयर विकल्प देने के लिए ‘कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना’ (ईएसओपी) 2024 को भी मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत अधिकतम लगभग 1.05 करोड़ ईएसओपी विकल्प पेश किए जा सकते हैं।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)