नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) देश में बिजली की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। देश में बिजली की कुल उत्पादन क्षमता 452.69 गीगावाट है।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि देश में कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 200 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) को पार कर गई है। भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता केवल एक वर्ष में 24.2 गीगावाट (13.5 प्रतिशत) बढ़कर अक्टूबर, 2024 में 203.18 गीगावाट पहुंच गई।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 452.69 गीगावॉट तक पहुंच गई है। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 46.3 प्रतिशत से अधिक है।’’
परमाणु क्षमता के साथ संयुक्त रूप से देश में कुल गैर-जीवाश्म ईंधन यानी स्वच्छ ईंधन आधारित बिजली घरों की उत्पादन क्षमता 211.36 गीगावाट रही जबकि 2023 में यह 186.46 गीगावाट थी।
कुल 203 गीगावाट में, सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी 92.12 गीगावाट, पवन ऊर्जा 47.72 गीगावाट, बड़ी पनबिजली परियोजनाएं 46.93 गीगावाट और छोटी पनबिजली परियोजनाओं की हिस्सेदारी 5.07 गीगावाट है।
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में मध्यम वर्ग…
19 mins agoनई खरीफ फसल की आवक के साथ प्याज कीमतों में…
42 mins ago