नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) वाहन विनिर्माता रेनॉल्ट इंडिया ने अप्रैल से अपने सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
कंपनी ने बयान में कहा, वृद्धि की सीमा अलग-अलग संस्करण और मॉडल के लिए अलग-अलग होगी।
रेनॉल्ट इंडिया के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (कंट्री) वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा, ‘‘ लंबे समय तक कीमतों को बनाए रखने के हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, कच्चे माल की लागत में निरंतर वृद्धि ने इस मूल्य समायोजन को आवश्यक बना दिया है।’’
वाहन विनिर्माता ने बताया कि फरवरी 2023 के बाद से रेनॉल्ट इंडिया द्वारा घोषित यह पहली मूल्य वृद्धि है।
मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और होंडा कार्स सहित विभिन्न कार विनिर्माताओं ने भी बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा की है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)