पुणे, चार अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र सरकार निवेशकों के रास्ते से सभी ‘अवरोधक’ हटाने का प्रयास कर रही है और कारोबार को सुगम करने के लिए कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।
पुणे में उद्योग संगठन मराठा चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (एमसीसीआईए) द्वारा आयोजित वैकल्पिक ईंधन सम्मेलन (एएफसी) को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन नागपुर और मराठवाड़ा सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी किया जाएगा।
ठाकरे ने कहा, ‘‘निवेशकों को ऐसा लगना चाहिए कि उन्हें महाराष्ट्र आना है। उन्हें राज्य में कारोबार के लिए सुगम स्थिति मिलनी चाहिए। हम निवेशकों के रास्ते से अवरोधक हटाने का प्रयास कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि आज लोग परंपरागत के स्थान पर वैकल्पिक ईंधन की ओर देख रहे हैं। इन्हें उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार की है।
ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र इसमें हमेशा आगे रहना चाहता है और हम सभी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हालांकि, हम सिर्फ महाराष्ट्र के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हम पूरे देश के बारे में सोचते हैं। मुझे इस बात पर गर्व है कि आज महाराष्ट्र अन्य राज्यों को दिशा दिखा रहा है। महाराष्ट्र में जो भी शुरू होता है, पूरा देश उसे स्वीकार करता है। ’’
भाषा अजय
अजय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रेलवे ने पहियों का आयात कम करने के लिए घरेलू…
12 hours agoदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में पिछले साल 11.4 अरब…
12 hours ago