Reliance Bonus Share: मुंबई। अगर आप भी रिलायंस के शेयरधारक हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। ये खबर सुनते ही आप खुशी से झूम उठेंगे। बता दें कि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देगा। कंपनी हर शेयर पर 1 शेयर बोनस को तौर पर देगी।
कंपनी की ओर से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड में की गई फाइलिंग में यह बात सामने आई। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी। इस बाबत बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 5 सितंबर को होगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में बोनस शेयर की खबर से निवेशकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। दोपहर करीब 2 बजे कंपनी का शेयर 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 3047 पर था। जब कंपनी निवेशकों को मुफ्त में शेयर देती है तो उसे बोनस शेयर कहा जाता है। इससे पहले भी कंपनी 2009 और 2017 में निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे चुकी है।