फोर्ब्स ने जारी की ‘ग्लोबल 2000’ की रैंकिंग, भारतीय कंपनियों में शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज |

फोर्ब्स ने जारी की ‘ग्लोबल 2000’ की रैंकिंग, भारतीय कंपनियों में शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज

इस सूची में रिलायंस ने भारतीय कंपनियों में शीर्ष स्थान पाया है। इसके बाद 105वें स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक, 153वें स्थान पर एचडीएफसी बैंक और 204वें स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: May 13, 2022 5:48 pm IST

Reliance tops Forbes’ ‘Global 2000′ list: नयी दिल्ली, 13 मई । फोर्ब्स की दुनिया भर की कंपनियों की नवीनतम ‘ग्लोबल 2000’ सूची में उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दो पायदान चढ़कर 53वें स्थान पर पहुंच गई है। फोर्ब्स ने 2022 के लिए शीर्ष 2,000 कंपनियों की रैंकिंग जारी करते हुए बताया कि इस सूची में दुनिया भर की सबसे बड़ी कंपनियां स्थान पाती हैं जिसके लिए उन्हें बिक्री, लाभ, परिसंपत्ति और बाजार मूल्यांकन जैसे मानकों पर परखा जाता है।

इस सूची में रिलायंस ने भारतीय कंपनियों में शीर्ष स्थान पाया है। इसके बाद 105वें स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक, 153वें स्थान पर एचडीएफसी बैंक और 204वें स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक है।

Reliance tops Forbes’ ‘Global 2000’ list: इस सूची में शामिल अन्य प्रमुख भारतीय कंपनियों में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी (228वीं रैंक), एचडीएफसी लिमिटेड (268वीं रैंक), इंडियन ऑयल (357वीं रैंक),टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (384वीं रैंक), टाटा स्टील (407वीं रैंक) और एक्सिस बैंक (431वीं रैंक) शामिल हैं।

read more: बाबा केदारनाथ धाम में अब नहीं होंगे VIP दर्शन, इस वजह से राज्य सरकार ने लिया फैसला

ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियां सर्वोच्च रैंक में शामिल

फोर्ब्स ने कहा, ‘‘इस साल सूचीबद्ध कंपनियों की ग्लोबल 2000 सूची में ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियां सर्वोच्च रैंक पाने वाली भारतीय कंपनियों में शामिल हैं।’’ रिलायंस की अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच बिक्री 104.6 अरब डॉलर रही और यह ऐसी पहली भारतीय कंपनी बन गई है जिसका सालाना राजस्व 100 अरब डॉलर से अधिक है।

फोर्ब्स ने कहा, ‘‘ग्लोबल 2000 में दुनियाभर की सभी सूचीबद्ध कंपनियों में से रिलायंस दो पायदान चढ़कर 53वें स्थान पर आ गई। भारतीय कंपनियों में यह पहले स्थान पर है। इस साल की शुरुआत में फोर्ब्स ने अंबानी की कुल संपत्ति 90.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया था जिसके साथ वह इस साल के अरबपतियों की सूची में दसवें स्थान पर हैं।’’

एसबीआई 56.12 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ भारत की बड़ी कंपनियों के मामले में दूसरे स्थान पर है। उसके बाद निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी हैं। इस सूची में जुड़ने वाली नई कंपनियों में गौतम अडाणी की अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडाणी टोटल गैस लिमिटेड शामिल हैं।

read more: तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री बोले- ‘पानी-पुरी बेचते हैं हिंदी बोलने वाले…कहीं ज्यादा मूल्यवान भाषा है अंग्रेजी’

फोर्ब्स ने कहा, ‘‘अडाणी तब सुर्खियों में आए थे जब वह इतिहास के सबसे अमीर एशियाई अरबपति बने। उन्होंने साल की शुरुआत में वॉरेन बफे को पीछे छोड़ दिया और दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।’’

इस सूची में अडाणी एंटरप्राइजेज 1,453वें स्थान पर, अडाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 1,568वें पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी 1,570वें पर, अडाणी ट्रांसमिशन 1,705वें स्थान पर और अडाणी टोटल गैस 1,746वें स्थान पर है। वेदांता लिमिटेड ने सूची में उल्लेखनीय बढ़त पाई है, वह 703 स्थान की छलांग लगाकर 593वें नंबर काबिज हो गई है।