Reliance Power Share Price
मुबंईः Reliance Power Share Price अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) की रिलायंस पावर के शेयर बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिली। इसं कंपनी के शेयर में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 11% से अधिक की तेजी आई। बाजार में लगातार सुस्ती के बीच आई इस तेजी से निवेशकों में खुशी की लहर है। अब यह शेयर 41.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद प्राइस 37.23 रुपये है।
Reliance Power Share Price बता दें कि रिलायंस पावर शेयर आज ₹37.14 प्रति शेयर पर खुला था, जो पिछले बंद भाव ₹37.23 से काफी हद तक अपरिवर्तित है। हालांकि, शेयर ने जल्द ही बढ़त हासिल करते हुए 11% की बढ़त के साथ दिन के उच्चतम स्तर ₹41.40 प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस तेजी के बावजूद, ADAG समूह का शेयर पिछले साल अक्टूबर में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹54.25 से 24% नीचे बना हुआ है। इस बीच, यह अपने 52-सप्ताह के लो ₹23.26 से लगभग दोगुना हो गया है। मार्च के महीने में अब तक शेयर में 24% की तेजी आई है। पांच साल में यह शेयर 3400% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 1 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है। 16 मई 2008 को इसकी कीमत 261 रुपये थी।
वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले कुछ समय में 99 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए थे, लेकिन अब कंपनी के शेयरों ने शानदार वापसी की है और और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले पांच साल में 2700 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार 26 मार्च को SE में 9 पर्सेंट से अधिक उछलकर 262.20 रुपए पर जा पहुंचे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ़्तों का है लेवल 350.90 रुपए है। वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 143.70 रुपए है।