Reliance Jio New Record: जियो का नया रिकॉर्ड.. कंपनी ने एक बार फिर चीनी कंपनियों को पछाड़ा, डाटा खपत में बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क |Reliance Jio New Record

Reliance Jio New Record: जियो का नया रिकॉर्ड.. कंपनी ने एक बार फिर चीनी कंपनियों को पछाड़ा, डाटा खपत में बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क

Reliance Jio New Record: जियो का नया रिकॉर्ड.. कंपनी ने एक बार फिर चीनी कंपनियों को पछाड़ा, डाटा खपत में बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2024 / 12:32 PM IST
,
Published Date: July 20, 2024 12:32 pm IST

Reliance Jio New Record: नई दिल्ली। चीनी कंपनियों को पीछे धकेल कर रिलायंस जियो दुनिया भर में डाटा खपत के मामले में नंबर वन कंपनी बन गई है। कंपनी के जून तिमाही के नतीजों में इस बात का खुलासा हुआ कि जियो नेटवर्क पर डाटा खपत तिमाही में 44 एक्साबाइट यानी 4400 करोड़ जीबी से आगे निकल गई है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 33 फीसदी का उछाल है। देश में पहली बार किसी टेलीकॉम नेटवर्क पर ग्राहक औसतन प्रति दिन 1 जीबी से कुछ अधिक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Read More : School Wall Collapsed: लंच के दौरान जोरदार धमाके के साथ गिरी स्कूल की दीवार, चपेट में आए कई बच्चे, वीडियो देखकर कांप उठेंगी रूह 

जियो 5जी नेटवर्क से जुड़े करीब 13 करोड़ ग्राहक बड़ी तादाद में डाटा का उपयोग करते हैं। अभी जियो के 5जी नेटवर्क पर बिना शुल्क अनलिमिटेड डाटा उपल्ब्ध है। 5जी ग्राहकों की यह संख्या कितनी बड़ी है, इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर चीन को छोड़ दें तो यह नंबर दुनिया में सबसे बड़ा है। बताते चलें कि जियो के करीब 49 करोड़ ग्राहक हैं, जिनमें से 4 करोड़ के आस-पास पिछले साल भर में जियो नेटवर्क से जुड़े हैं।

Read More : Elon Musk congratulated PM Modi: एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री को दी बधाई, जानें किस उपलब्धि पर पीएम मोदी के लिए किया पोस्ट? 

तिमाही नतीजों पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, “गुणवत्तापूर्ण उच्च कवरेज़ वाला, किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है। हमारे नए प्रीपेड प्लान्स, 5G और AI के क्षेत्र में इनोवेशन और सतत विकास को को बढ़ावा देंगे। ‘कस्टमर फर्स्ट’ दृष्टिकोण के साथ, अपने बेहतर नेटवर्क और नए सेवा प्रस्तावों के दम पर जियो अपनी मार्केट लीडरशिप को और मजबूत करेगा।“

Read More : Mohammed Shami Sania Mirza Marriage: सानिया मिर्जा के साथ शादी की खबरों पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, फैन्स को दे दी बड़ी खुशखबरी, कहा- शुरू हो चुकी है तैयारी

फिक्स्ड वायरलेस के मामले में भी जियो ने झंडे गाड़ दिये हैं। 10 लाख से अधिक घरों व परिसरों को एयरफाइबर से सबसे तेजी से जोड़ने वाली जियो पहली कंपनी बन गई है। डाटा खपत के साथ जियो के ग्राहक मोबाइल पर बातें भी खूब कर रहे हैं। कंपनी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग तिमाही में 1.42 ट्रिलियन मिनट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई जो 6 फीसदी अधिक है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers