अमरावती, 12 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार और रिलायंस समूह ने मंगलवार को अगले तीन साल में राज्य में 500 संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र स्थापित करने के लिए 65,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते पर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, ऊर्जा मंत्री गोट्टीपति रवि कुमार और रिलायंस समूह के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अमरावती स्थित राज्य सचिवालय में हस्ताक्षर किए गए।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने नायडू के बयान के हवाले से कहा, “रिलायंस के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके बहुत खुशी हुई। इस सौदे की मुख्य विशेषताओं में आने वाले तीन वर्षों में 500 सीबीजी संयंत्रों की स्थापना शामिल है।”
मुख्यमंत्री के अनुसार, समूह प्रत्येक सीबीजी संयंत्र पर 130 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इससे अनुमानित 2.5 लाख नौकरियां पैदा होंगी।
नायडू ने कहा कि इस पहल से राज्य को अगले 25 वर्षों में एसजीएसटी संग्रह, बिजली शुल्क और अन्य राजस्व के माध्यम से 57,000 करोड़ रुपये का लाभ होगा।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चावल निर्यात से रोक हटने से चालू वित्त वर्ष 50…
12 mins ago