छोटे उद्यमों के लिए रसोई के बर्तनों के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश में ढील |

छोटे उद्यमों के लिए रसोई के बर्तनों के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश में ढील

छोटे उद्यमों के लिए रसोई के बर्तनों के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश में ढील

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 09:09 PM IST, Published Date : October 15, 2024/9:09 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने मंगलवार को कहा कि उसने सूक्ष्म इकाइयों के लिए रसोई के बर्तनों के अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों में ढील दी है।

खाद्य और पेय पदार्थों के लिए रसोई के बर्तन और डिब्बों पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) पिछले साल जारी किया गया था। घटिया वस्तुओं के आयात को रोकने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया।

विभाग ने कहा, ”कारोबारी सुगमता बढ़ाने के लिए, क्यूसीओ में कई छूट दी गई हैं, जिसमें ऐसे सूक्ष्म उद्यमों (उद्यम पोर्टल के तहत पंजीकृत सूक्ष्म उद्यम) के लिए क्यूसीओ से छूट शामिल है, जहां संयंत्र और मशीनरी में निवेश 25 लाख रुपये और कारोबार दो करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।”

इसके अलावा, एक विशिष्ट प्रावधान के जरिये पुराने भंडार को खत्म करने के लिए छह महीने की छूट दी गई है। एक अन्य विशिष्ट प्रावधान के जरिये पाउडर, अर्ध-ठोस, तरल या गैस से भरे कैन के आयात के लिए छूट दी गई है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)