Redmi will Launch Note 11 4G Soon on 150000

महज 15000 रुपए में धांसु फोन लॉन्च करने वाली है Redmi! बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगा लंबा बैटरी बैकअप

महज 15000 रुपए धांसु फोन लॉन्च करने वाली है Redmi! बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगा लंबा बैटरी बैकअप! Redmi will Launch Note 11 4G Soon on 150000

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: December 14, 2021 11:29 am IST

नई दिल्ली: Redmi will Launch Note 11 4G भारत दुनिया के दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट है। मोबाइल कंपनियों की भारतीय बाजार पर पहली नजर रहती है। इसी के चलते मार्केट में लगातार नए मोबइल फोन्स आते रहते हैं। इसी कड़ी में चायना की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी Redmi जल्द ही एक धांसु फोन लॉन्च करने वाली है। लेकिन बताया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाला यह फोन चीनी वेरिएंट से अलग होगा।

Read More: देश में कोरोना के 5,784 नए मामले, 252 की गई जान.. एक्टिव मरीजों की संख्या 563 दिनों में सबसे कम

Redmi will Launch Note 11 4G ThePixel की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अज्ञात स्रोत से पता चला है कि Redmi Note 11 4G ग्लोबल वर्जन चीनी वर्जन में MediaTek Helio G88 SoC के बजाय क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इस कदम का कारण Xiaomi की प्रोडक्शन फैसिलिटीज में मीडियाटेक चिप्स के स्टॉक की कमी होने का अनुमान लगाया गया है। टिपस्टर ने ग्लोबल वेरिएंट की कीमत का भी संकेत दिया है, जो कि 199 डॉलर (15,050 रुपए) के आसपास होने की उम्मीद की जा सकती है, जिससे यह फोन बेहद किफायती हो जाएगा।

Read More: सेक्स रैकेट चलाने वाली संचालिका गिरफ्तार, ‘सना दीदी’ के नाम से है मशहूर, ऐसे सप्लाई करती थी लड़कियां

टिप्स्टर ने कहा, Redmi Note 11 4G की अन्य विशेषताएं चीनी वर्जन के समान होने की उम्मीद है जिसमें 6.5-इंच FHD + LCD डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग दर और 1,500: 1 एस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है। चीनी वर्जन MediaTek Helio G88 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 4/6 GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है। फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री एफओवी के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का स्नैपर है।

Read More: 7.3 तीव्रता का भूकंप.. झटकों से कांपी धरती, सुनामी की चेतावनी जारी.. दहशत में घरों से भागकर बाहर निकले लोग 

डिवाइस MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है जो Android 11 पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए, यह डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, IR ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग और 9W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Read More: पूरे देश में लगाया गया लॉकडाउन, बार, रेस्तरां, जिम को बंद करने का आदेश, Omicron Variant के चलते इस देश की सरकार ने लिया फैसला

 
Flowers