नई दिल्ली। Redmi launched the cheapest 5G smartphone : आज के समय मे सभी लोगों को मोबाइल की आदत लग चुकी है। इसलिए सभी मोबाइल कंपनियां ग्राहकों के लिए अलग-अलग कीमतों में अच्छे मोबाइल फोन लॉन्च करती है। इसी बीच Redmi ने अपना सबसे सस्ता 5G मोबाइल लॉन्च किया है। Redmi ने चीन में Redmi Note 11T सीरीज की शुरुआत कर दी है। इवेंट में कंपनी ने Redmi Buds 4 सीरीज और Redmibook Pro 2022 Ryzen Edition भी पेश किया। इस ईवेंट में Xiaomi Band 7 की भी घोषणा की गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : पंचायत सचिव के पद पर निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 6 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
Redmi launched the cheapest 5G smartphone : Redmi Note 11 SE फोन नया लगता है, लेकिन यह मोबाइल Redmi Note 10 5G redux ही है। Redmi Note 11 SE को सबसे सस्ता 5G Smartphone बताया जा रहा है।Redmi Note 10 5G की घोषणा 2021 की पहली छमाही में की गई थी। स्मार्टफोन को Redmi Note 10T 5G और Poco M3 Pro 5G के नाम से भी जाना जाता है। एक साल बाद, Redmi ने एक बार फिर इस हैंडसेट को एक नए नाम – Redmi Note 11 SE के तहत जारी किया। हालांकि, पिछले तीन वेरिएंट के विपरीत, इसमें पीछे की तरफ तीसरा 2MP मैक्रो कैमरा नहीं है। इसके अलावा, इसका डिजाइन Redmi Note 10 5G के बजाय Poco M3 Pro 5G के जैसा है।
यह भी पढ़े : नकली सोना बेचने वाले हो जाए सावधान, 1 जून से लागू होने जा रहा नया नियम, ऐसे चेक करे आभूषण की शुद्धता
Redmi launched the cheapest 5G smartphone : यह फोन दो मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है, जैसे 4GB + 128GB और 8GB + 128GB। इनकी कीमत क्रमशः 165 डॉलर (12,802 रुपये) और 210 डॉलर (16,294 रुपये) है। डिवाइस को शैडो ब्लैक या डीप सी ब्लू रंग विकल्पों में से किसी एक में लिया जा सकता है। यह मोबाइल प्री-ऑर्डर के लिए तैयार है और 31 मई से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। सीमित समय के लिए, बेस मॉडल की कीमत केवल 150 डॉलर (11,636 रुपये) होगी।
यह भी पढ़े : कार्तिक आर्यन का जादू बरकरार, भुलभुलैया 2 ने तोड़ दिए ये सारे रिकॉर्ड
बजट: सीआईआई ने रोजगार सृजन के लिए सात सूत्री एजेंडा…
11 hours agoएनारॉक इस साल कार्यालय स्थल पट्टा टीम को दोगुना कर…
12 hours agoभारत में तेजी से बढ़ रहा एफडीआई: गोयल
12 hours ago