आरईसी जेएनपीए को 45,000 करोड़ रुपये का वित्त पोषण उपलब्ध कराएगी |

आरईसी जेएनपीए को 45,000 करोड़ रुपये का वित्त पोषण उपलब्ध कराएगी

आरईसी जेएनपीए को 45,000 करोड़ रुपये का वित्त पोषण उपलब्ध कराएगी

:   Modified Date:  August 25, 2024 / 08:10 PM IST, Published Date : August 25, 2024/8:10 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड ने जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (जेएनपीए) की विभिन्न परियोजनाओं को 45,000 करोड़ रुपये तक का वित्तपोषण उपलब्ध कराने के लिए एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली आरईसी लिमिटेड प्रमुख गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है।

कंपनी ने रविवार को कहा कि उसने वधावन बंदरगाह के विकास सहित जेएनपीए की विभिन्न आगामी परियोजनाओं के लिए 45,000 करोड़ रुपये तक के वित्तपोषण के लिए जेएनपीए के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

आरईसी के कार्यकारी निदेशक राहुल द्विवेदी ने जेएनपीए के चेयरमैन उन्मेष शरद वाघ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)