आरईसी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 4,037 करोड़ रुपये पर |

आरईसी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 4,037 करोड़ रुपये पर

आरईसी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 4,037 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 26, 2024 / 06:25 PM IST, Published Date : October 26, 2024/6:25 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए सात प्रतिशत बढ़कर 4,037.72 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,789.90 करोड़ रुपये रहा था।

आरईसी लिमिटेड ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी बढ़कर 13,706.31 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,684.89 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 10 रुपये के इक्विटी शेयर पर चार रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दे दी है। अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 18 नवंबर है।

अंतरिम लाभांश का भुगतान 22 नवंबर, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

एक अन्य बयान में, कंपनी ने कहा, “सभी क्षेत्रों में वृद्धि, ऋण परिसंपत्तियों पर ब्याज दरों को फिर से निर्धारित करने और वित्त लागत के प्रभावी प्रबंधन के कारण, आरईसी अपने एनआईएम (शुद्ध ब्याज मार्जिन) को बनाए रखने में सक्षम है, जिसके परिणामस्वरूप पहली छमाही में शुद्ध लाभ 7,448 करोड़ रुपये रहा’।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)