आरईसी ने मध्यप्रदेश में नवीकरणीय बिजली की निकासी के लिए अनुषंगी बनाई |

आरईसी ने मध्यप्रदेश में नवीकरणीय बिजली की निकासी के लिए अनुषंगी बनाई

आरईसी ने मध्यप्रदेश में नवीकरणीय बिजली की निकासी के लिए अनुषंगी बनाई

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 08:17 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 8:17 pm IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरईसी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने मध्यप्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली की निकासी के लिए एक अनुषंगी कंपनी बनाई है।

आरईसी देश में ढांचागत परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए केंद्र, राज्यों और निजी कंपनियों को दीर्घावधि का कर्ज एवं अन्य वित्तपोषण मुहैया कराती है।

आरईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी इकाई आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) की एक पूर्ण अनुषंगी के तौर पर राजगढ़-3 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड का गठन किया गया है।

कंपनी ने कहा कि राजगढ़-3 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड उसकी एक संबद्ध इकाई है और उसमें शेयरधारिता को छोड़कर उसका कोई हित नहीं है।

आरईसी ने कहा कि शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) दिशानिर्देशों के अनुरूप इस कंपनी को सभी परिसंपत्तियों और देनदारियों के साथ सफल बोलीदाता को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)