आरबीएम इंफ्राकॉन गुजरात में 15 मेगावाट की हरित हाइड्रोजन क्षमता बनाएगी |

आरबीएम इंफ्राकॉन गुजरात में 15 मेगावाट की हरित हाइड्रोजन क्षमता बनाएगी

आरबीएम इंफ्राकॉन गुजरात में 15 मेगावाट की हरित हाइड्रोजन क्षमता बनाएगी

:   Modified Date:  October 4, 2024 / 08:22 PM IST, Published Date : October 4, 2024/8:22 pm IST

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) आरबीएम इंफ्राकॉन ने शुक्रवार को गुजरात में 15 मेगावाट की हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता बनाने की घोषणा की। इसके लिए 200 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

कंपनी ने इलेक्ट्रोलाइजर इकाइयों की आपूर्ति के लिए ग्रीनजो एनर्जी के साथ गठजोड़ की घोषणा भी की।

आरबीएम संयंत्र के लिए जरूरी 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे बनी बिजली को बेचेगी। कंपनी फिलहाल इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण कार्यों में शामिल है।

एक बयान के अनुसार यह परियोजना जनवरी-मार्च 2025 में शुरू होगी और इसे 18 महीनों में चरणों में लागू किया जाएगा।

आरबीएम के प्रबंध निदेशक जे बी मणि ने संवाददाताओं को बताया कि अनुपालन और अनुमतियों में दो महीने का समय लगेगा, जिसके बाद कंपनी वित्त पोषण को अंतिम रूप देगी और फिर काम शुरू करेगा।

ग्रीनजो के संस्थापक और प्रबंध निदेशक संदीप अग्रवाल ने दावा किया कि उनकी कंपनी हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए जरूरी महत्वपूर्ण इलेक्ट्रोलाइजर बनाने वाली एकमात्र घरेलू इकाई है।

उन्होंने कहा कि गुजरात के साणंद में स्थित इस ईकाई की क्षमता 250 मेगावाट प्रति वर्ष तक है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास 1,200 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है और इस साल दिसंबर से आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)