RBI News: RBI वापस दिलाएगा आपका बैंकों में फंसा पुराना पैसा, जारी हुई 30 बैंकों की लिस्ट... |RBI UDGAM Portal

RBI News: RBI वापस दिलाएगा आपका बैंकों में फंसा पुराना पैसा, जारी हुई 30 बैंकों की लिस्ट…

RBI UDGAM Portal: बैंकों में पड़े 'अनक्लेम्ड अमाउंट' को रिटर्न करने के लिए आरबीआई ने 'उद्गम पोर्टल' की शुरुआत की है।

Edited By :   Modified Date:  March 6, 2024 / 06:30 PM IST, Published Date : March 6, 2024/6:30 pm IST

RBI UDGAM Portal: नई दिल्ली। क्या आपका या आपके घर के बुजुर्गों का कोई पैसा इन 30 बैंकों के खाते में यूं ही पड़ा है, जिसे आप निकालकर अपने काम में नहीं ले पा रहे हैं। तब भारतीय रिजर्व बैंक की ये सर्विस आपके काम आने वाली है। इसके माध्यम से आप अपने फंसे हुए पैसे यूं निकाल पाएंगे। चलिए बताते हैं कि आरबीआई की इस शानदार सर्विस का नाम ‘उदग्म पोर्टल’ है। जिसके माध्यम से आप अपने अटके हुए काम पूरे कर सकते हैं।

Read more: Tapas Roy joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटके पर झटका, दिग्गज नेता तापस रॉय ने थामा भाजपा का दामन 

बैंकों में पड़े ‘अनक्लेम्ड अमाउंट’ को रिटर्न करने के लिए आरबीआई ने ‘उद्गम पोर्टल’ की शुरुआत की है। इसका नाम ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स गेटवे टू एक्सेस इंफॉर्मेशन’ (उदग्म ) रखा गया है। इस पोर्टल पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करके पुराने फंसे पैसे को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

मिलेगा इन 30 बैंकों का पैसा

आरबीआई ने जानकारी दी कि उद्गम पोर्टल से अब तक 30 बैंक लिंक हो चुके हैं। इनमें एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक जैसे सरकारी बैंक तो शामिल हैं ही, साथ ही एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचएसबीसी बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड जैसे प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं।

ये है 30 बैंकों की लिस्ट

RBI UDGAM Portal: ऑनलाइन पोर्टल उद्गम की मदद से रजिस्टर्ड लोगों को एक ही जगह पर अलग-अलग बैंक खातों में उनके या परिवार के अनक्लेमड अमाउंट की जानकारी मिल जाएगी। इससे उनके लिए एक ही जगह से इस अनक्लेमड मनी को क्लेम करना आसान होगा। अभी बैंकों में जो जमाराशि अनक्लेम्ड रह जाती है, उसे आरबीआई डिपॉजिटर्स एजुकेशन एंड अवेयरनेस के लिए बनाए गए फंड में जमा कर देता है। उद्गम पोर्टल पर इसकी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी।

Read more: Odisha CM Launches BSKY Nabin Card: सीएम ने कैशलेस हेल्थकेयर के लिए लॉन्च किया BSKY नबीन कार्ड, इन लोगों को मिलेगा लाभ… 

90% फंसा पैसा मिल जाएगा वापस

RBI UDGAM Portal: केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया है कि उद्गम पोर्टल पर 4 मार्च तक 30 बैंक जॉइन हो चुक हैं। बाकी बैंक भी जल्द ही इस पोर्टल से जुड़ जाएंगे। इन 30 बैंकों पास टोटल अनक्लेम्ड डिपॉजिट का करीब 90 प्रतिशत जमा है। उद्गम पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए यूजर्स को अपना नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि डालकर रजिस्टर करना अनिवार्य है। देश के अलग-अलग बैंकों में मार्च 2023 तक कुल 42,270 करोड़ रुपए की राशि अनक्लेमड पड़ी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp