मुंबई, 10 मार्च (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि वह इस महीने के अंत में 10 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था के तहत बैंकों में नकदी डालेगा।
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि 36 महीने की अवधि के लिए 10 अरब डॉलर की डॉलर/रुपया खरीद/बिक्री अदला-बदली नीलामी 24 मार्च को आयोजित की जाएगी।
यह अदला-बदली रिजर्व बैंक से एक साधारण खरीद/बिक्री विदेशी मुद्रा अदला-बदली की प्रकृति में होगी। एक बैंक रिजर्व बैंक को अमेरिकी डॉलर बेचेगा और साथ ही अदला-बदली अवधि के अंत में उतनी ही मात्रा में डॉलर खरीदने के लिए सहमत होगा।
केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘बाजार प्रतिभागियों को अपनी बोलियां उस प्रीमियम के रूप में रखनी होंगी जो वे अदला-बदली की अवधि के लिए रिजर्व बैंक को भुगतान करने को तैयार हैं…।’’
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)