RBI prevents Paytm Payments Bank from opening new accounts

इस बैंक पर आरबीआई ने की बड़ी कार्रवाई, नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगाई रोक, IT ऑडिट के दिए निर्देश

इस बैंक पर आरबीआई ने की बड़ी कार्रवाई, नए ग्राहकों जोड़ने पर लगाई रोकः RBI prevents Paytm Payments Bank from opening new accounts

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: March 11, 2022 7:34 pm IST

मुंबई : RBI prevents Paytm Payments Bank  भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नजर आईं ‘सामग्री निगरानी से जुड़ी चिंताओं’ के बीच उसे नए खाते खोलने से रोक दिया है।

Read more :  लड़कियां ​कभी भी किसी को नहीं बतातीं ये 5 बातें, चाहे Husband हो या Boyfriend

RBI prevents Paytm Payments Bank  केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए खाते खोलने से रोकने वाला आदेश जारी किया। उसने कहा, ‘‘आरबीआई ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत अन्य कानूनों के साथ-साथ बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को नए ग्राहकों के बैंक खाते पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है।’’ आरबीआई ने भुगतान बैंक से अपने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली की व्यापक समीक्षा करने के लिए एक आईटी ऑडिट कंपनी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।

Read more :  गोपीचंद नहीं संजय मिश्रा बनेंगे बैडमिंटन संघ के नये महासचिव, चुनाव नहीं लड़ने का फैसला

रिज़र्व बैंक ने अपने बयान में कहा, ‘‘पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नए ग्राहकों के खाते खोलना आईटी लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई द्वारा दी जाने वाली विशिष्ट अनुमति के अधीन होगा।’’ पेटीएम पेमेंट्स बैंक का गठन अगस्त 2016 में हुआ था और इसने मई 2017 में औपचारिक रूप से अपना काम शुरू किया था।