new guidelines of reserve bank

बैंक ग्राहकों के पैसों को लेकर RBI ने बनाया खास प्लान, अब पेमेंट सेटलमेंट में नहीं आएगी कोई दिक्कत

new guidelines of reserve bank बैंकों में रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के बावजूद कॉर्पोरेट गवर्नेंस को लेकर चिंताएं उभर रहीं हैं

Edited By :  
Modified Date: May 30, 2023 / 04:41 PM IST
,
Published Date: May 30, 2023 4:41 pm IST

new guidelines of reserve bank : नई दिल्ली। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को बैंकों चेताते हुए कहा कि उनके लिए ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा सबसे ऊपर है। कुछ बैंकों में रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के बावजूद कॉर्पोरेट गवर्नेंस को लेकर चिंताएं उभर रहीं हैं और इसमें खामियों से बैंकिंग सेक्टर में अस्थिरता आ सकती है। ये खतरे पूरे बैंकिंग क्षेत्र में उतार-चढ़ाव पैदा कर सकते हैं और किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए चेतावनी वाले संकेतों को पहले ही पहचानना होगा।

Read more: आदिवासियों का अनोखा ताजमहल, जहां अपनों की याद में गाड़ा जाता है पत्थर, जानें हजारों साल पुरानी परंपरा की मान्यता… 

RBI गवर्नर ने बनाया ये खास प्लान

आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2023-23 में इस नए लाइटवेट पेमेंट और पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम के आइडिया के बारे में बताया है। केंद्रीय बैंक ने देश में लाइटवेट पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम की आवश्यकता के बारे में बताते हुए कहा कि आरटीजीएस, एनईएफटी और यूपीआई जैसी मौजूदा पारंपरिक भुगतान प्रणाली को निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए बड़ी मात्रा में भुगतान करने के लिए डिजाइन किया गया है और इसलिए वे जटिल पेमेंट सिस्टम पर निर्भर हैं।

नई भुगतान प्रणाली पर काम करने की उम्मीद

new guidelines of reserve bank : प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी भयानक घटनाओं में इन भुगतान सिस्टम को अस्थाई रूप से अनुपलब्ध करने की क्षमता है। इसलिए, इस तरह के चरम और सामना करने के लिए तैयार रहना विवेकपूर्ण है। नई भुगतान प्रणाली के न्यूनतम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम करने की उम्मीद है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसे सक्रिय किया जाएगा। आरबीआई ने कहा कि यह उन लेनदेन को प्रोसेस करेगा जो अर्थव्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं जैसे कि सरकार और बाजार से संबंधित लेनदेन।

Read more: राजधानी के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्कवॉड की टीम ने चलाया सर्च अभियान 

जनता का बढ़ेगा भरोसा

आरबीआई का कहना है कि इस तरह की लाइटवेट और पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम देश में भुगतान और निपटान प्रणाली के लगभग शून्य डाउनटाइम को सुनिश्चित कर सकती है और रिटेल भुगतान, इंटरबैंक भुगतान और आवश्यक भुगतान सर्विस के कामकाज को सुविधाजनक बनाकर अर्थव्यवस्था को जीवित रखने में मदद मिल सकती है। आरबीआई ने आगे कहा कि इससे विषम परिस्थितियों में भी डिजिटल भुगतान और फाइनेंस मार्केट के स्ट्रक्चर में जनता का विश्वास बढ़ेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें