रिजर्व बैंक ने आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज पर प्रतिबंध हटाए |

रिजर्व बैंक ने आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज पर प्रतिबंध हटाए

रिजर्व बैंक ने आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज पर प्रतिबंध हटाए

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 08:19 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 8:19 pm IST

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कोलकाता के आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर लगाए गए प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिये।

केंद्रीय बैंक ने पिछले साल अक्टूबर में आरोहन फाइनेंशियल और तीन अन्य एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) को 21 अक्टूबर के कारोबार की समाप्ति से प्रभावी रूप से ऋण की मंजूरी और वितरण को रोकने और इससे बचने का आदेश दिया था। इसमें अधिक ब्याज समेत निगरानी से जुड़ी चिंताएं शामिल थी।

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि इसके बाद, कोलकाता स्थित एनबीएफसी ने सुधारात्मक कार्रवाई शुरू की और रिजर्व बैंक को अपने विभिन्न अनुपालन संबंधी उपायों के बारे में जानकारी दी।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि कंपनी के सुधारात्मक उपायों और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाये गये कदमों पर गौर करने के बाद उसने आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज पर लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers