RBI 2000 Note: 2000 रुपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, अगर आपके पास भी है तो पढ़ ले ये खबर, नहीं तो…

2000 रुपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, अगर आपके पास भी है तो पढ़ ले ये खबर, RBI gave a big update regarding 2000 rupee note

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 02:59 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 12:38 AM IST

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि दो हजार रुपये के 97.87 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। चलन से हटाए गए 7,581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास हैं। आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। चलन में 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट का कुल मूल्य 19 मई 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था। यह 28 जून 2024 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 7,581 करोड़ रुपये रह गया।

Read More : Good News for Farmar : छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी, इन फसलों की खेती को मिलेगा बढ़ावा, राम विचार नेताम ने केंद्रीय कृषि मंत्री से की चर्चा 

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार 28 जून 2024 तक 2000 रुपये के 97.87 प्रतिशत बैंक नोट बैंकों में वापस आ गए हैं।’’ सात अक्टूबर 2023 तक 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। 19 मई 2023 से 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध रही। आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर 2023 से लोगों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं।

Read More : Watch Online Desi Bhabhi Sexy Video : बाल खोलकर देसी भाभी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, कातिलाना अदाओं से लूट ली महफिल, एक बार तो देखें ये सेक्सी वीडियो

इसके अलावा, लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज रहे हैं। बैंक नोट को जमा/बदलने वाले आरबीआई के 19 कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2016 में उस समय चलन में मौजूदा 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को हटाए जाने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट लाए गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp