Customers will be able to withdraw only 50 thousand from bank account

RBI ने लोगों को दिया बड़ा झटका, अब खाते से निकाल सकेंगे सिर्फ इतने रुपए

RBI New Rules For Withdrawal :  रिजर्व बैंक की तरफ से समय-समय पर बैंकों को लेकर नए नियम बनाए जाते हैं और इसके साथ ही इनको कई तरह के निर्देश भी

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2023 / 07:00 PM IST
,
Published Date: July 25, 2023 7:00 pm IST

नई दिल्ली : RBI New Rules For Withdrawal :  रिजर्व बैंक की तरफ से समय-समय पर बैंकों को लेकर नए नियम बनाए जाते हैं और इसके साथ ही इनको कई तरह के निर्देश भी दिए जाते हैं।अब RBI ने एक और बैंक को लेकर बड़ा फैसला लिया है। RBI ने Co-operative Bank से पैसे निकालने की लिमिट को तय कर दिया है यानी अगर आपका इस बैंक में खाता है तो आप सिर्फ 50,000 रुपए निकाल सकते हैं यानी इस बैंक में खाता रखने वाले ग्राहक पचास हजार से ज्यादा की रकम अकाउंट से नहीं निकाल पाएंगे।

यह भी पढ़ें : यहां एक साथ टिकटिक करती है 1700 सदी की सैकड़ों घड़ी, शहर के बीच है घड़ियों के डॉक्टर का एंटीक म्यूजियम 

इस वजह से लिया गया फैसला

आपको बता दें रिजर्व बैंक ने बेंगलुरु स्थित नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक को लेकर यह फैसला लिया है। RBI ने बैंक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है। नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक की कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 13 शाखाएं हैं।

नए लोन नहीं किए जाएंगे जारी

RBI New Rules For Withdrawal :  इसके साथ ही बैंक कोई भी नया लोन जारी नहीं कर सकता है और न ही बिना केंद्रीय बैंक की परमिशन के फ्रेश डिपॉजिट स्वीकार करेगा। RBI ने नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक पर 24 जुलाई 2023, को कारोबार बंद होने से लेकर के 6 महीने तक की अवधि के लिए व्यवसायिक प्रतिबंध लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : MP News: ऑस्ट्रेलिया में लाखों रुपए जुए में हारा पति, पत्नी से की ऐसी डिमांड, मांग पूरी नहीं होने पर जो किया.. 

जमाकर्ता कर सकते हैं 5 लाख का दावा

रिजर्व बैंक की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक के जमाकर्ता डिपॉजिट इंश्योरेंस के तहत ‘डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन’ में 5 लाख रुपए का दावा कर सकते हैं।

फैसले में हो सकता है बदलाव

RBI New Rules For Withdrawal :  इसके अलावा रिजर्व बैंक परिस्थितियों के मुताबिक, अपने फैसले में बदलाव कर सकता है। इसके साथ ही इस फैसले पर विचार कर सकता है। मई में कुछ नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इस बैंक पर जुर्माना लगाया था। रिजर्व बैंक ने कहा है कि लोन देने वाले बचत बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस में कमी के लिए सीमा के अनुपात के बजाय निश्चित दंडात्मक शुल्क वसूल रहा था। इसी के चलते RBI ने जुर्माने की कार्रवाई की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers