RBI floating rate bonds: अगर आप भी निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्रीय बैंक ने आपके लिए जबरदस्त ऐलान किया है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने 7 दिसंबर, 2022 से 6 जून, 2023 तक के लिए लागू केंद्र सरकार के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, 2031 (FRB 2031) की ब्याज दर की घोषणा कर दी है। RBI की तरफ से दी जानकारी के अनुसार, इस बार यह ब्याज दर 7.69 फीसदी प्रति वर्ष होगी।
आरबीआई ने अपने बयान में कहा, ‘यह याद रखना चाहिए कि एफआरबी, 2031 में एक कूपन होगा जिसकी बेस रेट 182 दिन के टी-बिल्स (182 Day T Bills) के पिछले 3 ऑक्शन (दर निर्धारण के दिन यानी 7 दिसंबर, 2022 से) की वेटेड एवरेज यील्ड (WAY) के समान होगी। वेटेड एवरेज यील्ड की गणना एक साल में 365 दिन की गिनती के द्वारा की जाएगी।’
आपको बता दें कि फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, उन सिक्योरिटीज को कहा जाता है जिन पर कोई फिक्स कूपन रेट या ब्याज दर नहीं रहता है। इसके एक तरह के नहीं बल्कि कई कूपन रेट होते हैं, जिसे पहले से तय समय सीमा में हर बार फिर से सेट किया जाता है।
Read more: New Year के जश्न को लेकर जारी हुई नई Guidelines, इन चीजों पर लगाई जाएगी सख्त पाबंदी…
RBI floating rate bonds: अब सवाल है कि इसका ब्याज दर कैसे तय होता है? दरअसल, फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में 182-दिन वाले ट्रेजरी बिल (T-Bills) की पिछली 3 नीलामियों की वेटेड एवरेज यील्ड के बराबर बेस रेट के साथ एक तय कूपन होता है। इसके अलावा, नीलामी से तय किया गया एक निश्चित स्प्रेड होता है।
एयर इंडिया को अव्वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए…
14 hours agoकृषि मंत्री ने बजट से पहले राज्यों के साथ योजनाओं…
14 hours agoपस्त कारोबार के बीच तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित
15 hours ago