रेमंड का मुनाफा दूसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटकर 59 करोड़ रुपये पर |

रेमंड का मुनाफा दूसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटकर 59 करोड़ रुपये पर

रेमंड का मुनाफा दूसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटकर 59 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 4, 2024 / 09:20 PM IST, Published Date : November 4, 2024/9:20 pm IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) रेमंड लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत घटकर 59.01 करोड़ रुपये रह गया है।

एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 161.16 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,100.70 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 512.35 करोड़ रुपये था।

रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा, ‘‘हमने रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग दोनों कारोबार क्षेत्रों में अच्छी गति देखी।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)