नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) रेमंड लाइफस्टाइल का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 69.72 प्रतिशत घटकर 42.18 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 139.33 करोड़ रुपये रहा था।
रेमंड लाइफस्टाइल ने मंगलवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 5.27 प्रतिशत घटकर 1,708.26 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1,803.38 करोड़ रुपये थी।
सिंघानिया परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 1.38 प्रतिशत घटकर 1,622.95 करोड़ रुपये रह गया। कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 6.16 प्रतिशत घटकर 1,735.21 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील कटारिया ने कहा, ‘‘ रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड ने कमजोर मांग, कमजोर उपभोक्ता भावना और उच्च मुद्रास्फीति दबाव के बीच स्थिर प्रदर्शन किया है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सेंसेक्स,निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी
41 mins ago