रवि अग्रवाल सीबीडीटी के नये अध्यक्ष नियुक्त |

रवि अग्रवाल सीबीडीटी के नये अध्यक्ष नियुक्त

रवि अग्रवाल सीबीडीटी के नये अध्यक्ष नियुक्त

:   Modified Date:  June 29, 2024 / 09:22 PM IST, Published Date : June 29, 2024/9:22 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) सरकार ने 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी रवि अग्रवाल को आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

वह 1986 बैच के आईआरएस अधिकारी नितिन गुप्ता का स्थान लेंगे, जिनका अध्यक्ष के रूप में विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।

अग्रवाल वर्तमान में सीबीडीटी में सदस्य (प्रशासन) के रूप में काम कर रहे हैं।

एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि अग्रवाल जून, 2025 तक सीबीडीटी के प्रमुख रहेंगे।

अग्रवाल की निर्धारित सेवानिवृत्ति इस साल सितंबर में है, लेकिन उनकी नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि वे अगले साल 30 जून तक ‘‘अनुबंध के आधार पर पुनर्नियुक्ति’’ पर रहेंगे।

सीबीडीटी में अध्यक्ष के अलावा छह सदस्य हो सकते हैं, जो विशेष सचिव स्तर के होते हैं।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)