Ration card holders will get two liters of oil free : अगर आप भी सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत गेहूं-चावल आदि लेते हैं तो यह खबर आपके काम की है। हाल ही में हरियाणा सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड धारकों और अंत्योदय कार्ड धारकों (एएवाई) को दो लीटर सरसों का तेल मुफ्त देने की घोषणा की थी।
जून 2021 में तेल के दाम बढ़ने के कारण सरकार ने राशन डिपो में तेल का वितरण बंद कर दिया था। वहीं, कार्डधारियों के खाते में तेल के बदले 250 रुपये प्रति माह भेजने की योजना थी। अब ऐसे लोगों के लिए एक और खुशखबरी आई है।
अब सरकार 250 रुपये की राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है। अब हरियाणा सरकार की ओर से इस राशि को बढ़ाकर 300 रुपये करने की बात चल रही है।
इस बदलाव का लाभ बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड वाले 32 लाख परिवारों को मिलेगा। इन लोगों को सरकार की तरफ से हर महीने 300 रुपए दिए जाएंगे।
Ration card holders will get two liters of oil free : दूसरी ओर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि जब से सरकार ने 250 रुपये देने की घोषणा की है, लाभार्थियों को तेल नहीं मिल रहा है। ऐसे में सरकार के पास लाखों लीटर तेल का स्टॉक बचा है।
इस तेल की एक्सपायरी मार्च में बताई जा रही है। सरकार ने इस तेल को राशन कार्डधारियों में बांटने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को आदेश जारी कर दिया है।