Railways to start express trains in Diwali-Chhath

रेलवे ने दिवाली-छठ में शुरू करने वाली है एक्सप्रेस ट्रेनें.. देखिए सूची

Railways to start express trains in Diwali-Chhath

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 10, 2021 1:57 am IST

Express trains in Diwali-Chhath : नई दिल्ली। त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन से बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है।

पढ़ें- TET 2021 का Answer Key जारी हुआ, इस लिंक से डाउनलोड करें

इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. इन ट्रेनों का परिचालन 11 अक्टूबर से 20 नवंबर तक किया जाएगा. इन सभी ट्रेनों में 09 स्लीपर कोच, जनरल के 09 कोच और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

पढ़ें- लोकवाणी की 22वीं कड़ी का प्रसारण, जनता से रूबरू हुए सीएम बघेल ने क्या बातें कही.. जानिए

इसके साथ ही IRCTC ने बिहार के अलावा भी कई जगहों के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है. दिल्ली से वैष्णो देवी दर्शन के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

जानिए कौन सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
1 आनंद विहार – मुजफ्फरपुर
ट्रेन नंबर 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर जं. 11 अक्टूबर 2021 से 17 नवंबर, 2021 तक हर सोमवार और बुधवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 01675 मुजफ्फरपुर जं.-आनंद विहार 12 अक्टूबर 2021 से 18 नवंबर, 2021 तक हर मंगलवार और गुरुवार को चलेगी.

ये ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, चन्दौसी एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

2. नई दिल्ली- दरभंगा
ट्रेन नंबर 01670 नई दिल्ली-दरभंगा 11 अक्टूबर 2021 से 18 नवंबर, 2021 तक हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 01669 दरभंगा-नई दिल्ली 12 अक्टूबर 2021 से 19 नवंबर, 2021 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.

ये ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी.

पढ़ें- अब नई कारों में लगाए जा सकेंगे पुराने नंबर, नहीं होगा ब्लॉक, यहां परिवहन विभाग का बड़ा फैसला

3.नई दिल्ली-बरौनी
ट्रेन नंबर 01660 नई दिल्ली-बरौनी जं. 12 अक्टूबर, 2021 से 19 नवंबर, 2021 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 01659 बरौनी जं.-नई दिल्ली 13 अक्टूबर, 2021 से 20 नवंबर, 2021 तक हर बुधवार और शनिवार को चलेगी.
ये ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद एवं हापुड़ स्टेशन पर रुकेगी.

4.आनंद विहार-सहरसा
ट्रेन नंबर 01662 आनंद विहार-सहरसा जं. 11 अक्टूबर, 2021 से 18 नवंबर, 2021 तक हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 01661 सहरसा जं.-आनंद विहार 12 अक्टूबर, 2021 से 19 नवंबर, 2021 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.
ये ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी.

पढ़ें- पूल में चिल करते हो गई बड़ी चूक.. नोरा फतेही का वीडियो वायरल

5. आनंद विहार-जयनगर
ट्रेन नंबर 01668 आनंद विहार-जयनगर 12 अक्टूबर, 2021 से 19 नवंबर, 2021 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 01667 जयनगर-आनंद विहार 13 अक्टूबर, 2021 से 20 नवंबर, 2021 तक हर बुधवार और शनिवार को चलेगी.
ये स्पेशल ट्रेन जयनगर और आनंद विहार के बीच अप और डाउन दिशा में मधुबनी, दरभंगा, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

 

 

 

 

 

 

 
Flowers