नई दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) रेलवे ने यात्रियों को बृहस्पतिवार को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों में चादर, कंबल और पर्दे प्रदान करने की सुविधा फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद इस सुविधा पर रोक लगा दी गई थी।
रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी एक आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए।
पढ़ें- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जनादेश किया स्वीकार, ‘आप’ पार्टी को दी बधाई
भोजन, चादर आदि प्रदान करने और अपनी अधिकांश रियायतों पर रोक लगाने वाले रेलवे ने ज्यादातर सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है।
पढ़ें- लद्दाख में भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटक.. 141 लोगों को कराया गया एयरलिफ्ट
एक ओर जहां यात्रियों के लिये चादर और भोजन सेवा को बहाल कर दिया गया है, वहीं रियायतों पर लगी रोक अब भी बरकरार है।
थोक मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 1.89 प्रतिशत
43 mins ago