indian railways food menu

रेल मंत्री का बड़ा ऐलान! यात्रियों के लिए अपने इस नियम में किया बदलाव, जानें क्या है रेलवे की ये खास सुविधा

Railway changed its menu card व्हाट्सएप से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा के बाद अब रेलवे ने अपने मेन्यू कार्ड में भी बदलाव किया है।

Edited By :  
Modified Date: February 8, 2023 / 08:03 AM IST
,
Published Date: February 8, 2023 8:02 am IST

indian railways food menu: नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने अपने मेन्यू कार्ड में बदलाव किया है। अब शुगर के मरीज भी अपने लिए सेहतमंद खाना ऑर्डर कर सकेंगे। व्हाट्सएप से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा के बाद अब रेलवे ने अपने मेन्यू कार्ड में भी बदलाव किया है।

Read more: Valentine’s Week: वैलेंटाइन डे पर इन उपायों को करने से मधुर होंगे प्रेम संबंध, ऐसे बनेगा प्रेम विवाह का योग 

यात्रियों को अब नहीं झेलनी पड़ेगी चिकचिक

अब सामान्य यात्रियों के साथ-साथ शुगर के मरीज भी अपने लिए सेहतमंद खाना ऑर्डर कर सकेंगें। रेलवे के इस नए मेन्यू कार्ड में अब कुल 70 आइटम हैं। खास बात यह है कि इन सबके दाम जीएसटी को मिलाकर दिया गया है, ताकि सफर के दौरान यात्री और सर्विस स्टाफ के बीच किसी प्रकार की चिकचिक न झेलनी पड़े।

रेलवे अपनी सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है और ऐसे में कोच की बेहतर डिजाइन से लेकर ट्रेन की रफ्तार, प्लेटफॉर्म की सफाई तथा ट्रेन कोच की सफाई पर ध्यान दिया है। अब रेलवे ने सफर के दौरान यात्रियों के कई विकल्प खुले रखे हैं। इसी लिहाज से नाश्ता, दिन का लंच और डिनर में कई सारे विकल्प अपने मैन्यू कार्ड के जोड़े हैं। काफी समय से रेलवे अपनी पैंट्री के जरिए लोगों को खाना मुहैया करा रहा है।

Read more: एक और कंझावाला केस! यमुना एक्सप्रेस वे पर शव को 12 किलोमीटर तक घसीटती रही कार…

तैयार किया गया मेन्यू कार्ड

indian railways food menu:  रेलवे ने पहले की तुलना में खाने की क्वालिटी में भी खासा सुधार किया है। इसी सिलसिले में समय के साथ साथ रेलवे ने अपना मेन्यू कार्ड भी तैयार कर लिया और अब इसे लोगों के लिए अपनी वेबसाइट पर भी डाल दिया है। पहले ऐसा नहीं होने पर लोग ठेकेदार से जांच-पड़ताल करते थे। कई यात्री पैंट्री वालों की ज्यादा पैसे वसूलने की घटना को भी भुगत चुके हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers