कतर की कंपनी कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन में हिस्सेदारी खरीदेगी |

कतर की कंपनी कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन में हिस्सेदारी खरीदेगी

कतर की कंपनी कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन में हिस्सेदारी खरीदेगी

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 11:34 AM IST
,
Published Date: December 13, 2024 11:34 am IST

चेन्नई, 13 दिसंबर (भाषा) कतर स्थित एफ जे ग्लोबल एंड इन्वेस्टमेंट कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। शाही परिवार से संबंधित कंपनी ने कहा कि उसने वृद्धि अवसरों का लाभ उठाने और वैश्विक स्तर पर कारोबार बढ़ाने के लिए इस निवेश का फैसला किया।

चेन्नई स्थित कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (केआईसीएल) के बोर्ड ने भी इस सौदे को मंजूरी दे दी है। इसके तहत फलाह जसीम के स्वामित्व वाली एफ जे ग्लोबल एंड इन्वेस्टमेंट कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 70,56,000 शेयर खरीदेगी।

फलाह जसीम जे एम अल-थानी दोहा बैंक के प्रवर्तक-निदेशक हैं और कतर एयरवेज के संस्थापक भी हैं।

केआईसीएल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ”बोर्ड ने पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर को 25 रुपये की दर से आवंटित करने को मंजूरी दी है।”

भाषा पाण्डेय सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers