पीवीआर आईनॉक्स की 2024-25 में 70 घाटे वाले स्क्रीन बंद करने की योजना |

पीवीआर आईनॉक्स की 2024-25 में 70 घाटे वाले स्क्रीन बंद करने की योजना

पीवीआर आईनॉक्स की 2024-25 में 70 घाटे वाले स्क्रीन बंद करने की योजना

:   Modified Date:  September 1, 2024 / 02:31 PM IST, Published Date : September 1, 2024/2:31 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) सिनेमाघर चलाने वाली पीवीआर आईनॉक्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में 70 घाटे में चल रहे स्क्रीन को बंद करने की योजना बनाई है।

अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने मुंबई, पुणे और वडोदरा जैसे प्रमुख स्थानों में गैर-प्रमुख रियल एस्टेट परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण यानी बाजार पर चढ़ाने के लिए भी कदम उठाएगी।

कंपनी साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 में 120 नयी स्क्रीन जोड़ेगी। वह ऐसे मौके तलाश रही है, जहां वृद्धि की अच्छी संभावनाएं हैं।

लगभग 40 प्रतिशत नयी स्क्रीन दक्षिण भारत में खोली जाएंगी। कंपनी अपनी मध्यम से दीर्घकालिक रणनीति के अनुसार इस क्षेत्र पर खासतौर से ध्यान दे रही है।

पीवीआर आईनॉक्स चालू वित्त वर्ष में नयी स्क्रीन पर अपने पूंजीगत व्यय को 25 से 30 प्रतिशत तक कम करने के लिए अपनी वृद्धि रणनीति को फिर से तय कर रही है।

कंपनी अपने स्वामित्व वाली अचल परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण की संभावनाएं भी तलाश रही है और उसने निकट भविष्य में शुद्ध ऋण मुक्त कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है।

पीवीआर आईनॉक्स के प्रबंध निदेशक अजय कुमार बिजली और कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी मुंबई, पुणे और वडोदरा जैसे प्रमुख स्थानों में गैर-मुख्य अचल परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण की संभावनाएं तलाश रही है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)