पंजाब का आबकारी राजस्व पिछले तीन वर्षों में बढ़कर 10,200 करोड़ रुपये हुआ: चीमा |

पंजाब का आबकारी राजस्व पिछले तीन वर्षों में बढ़कर 10,200 करोड़ रुपये हुआ: चीमा

पंजाब का आबकारी राजस्व पिछले तीन वर्षों में बढ़कर 10,200 करोड़ रुपये हुआ: चीमा

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 07:16 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 7:16 pm IST

चंडीगढ़, 22 मार्च (भाषा) पंजाब के आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को कहा कि राज्य का आबकारी राजस्व पिछले तीन वर्षों में 6,254 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,200 करोड़ रुपये हो गया है।

चीमा ने कहा कि पंजाब के इतिहास में पहली बार आबकारी राजस्व पांच अंकों के आंकड़े को पार कर जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में 10,145 करोड़ रुपये से अधिक आबकारी राजस्व संग्रह का अनुमान है।

उन्होंने राज्य के आबकारी राजस्व में वृद्धि का श्रेय आम आदमी पार्टी (आप) की 2022 में पंजाब में सरकार बनने के बाद लागू की गई आबकारी नीति को दिया।

चीमा ने मीडिया से कहा कि निविदा प्रक्रिया की सफलता ने आबकारी विभाग के लिए लगातार चौथे वर्ष में उल्लेखनीय वृद्धि की बुनियाद तैयार की। विभाग को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए खुदरा शराब लाइसेंस आवंटन की मौजूदा ई-निविदा प्रक्रिया में भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)