पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये रहा | PTC India's net profit declines 3.8 per cent to Rs 194 crore in Q2

पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये रहा

पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये रहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: November 9, 2020 3:32 pm IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) बिजली और निवेश कारोबार से जुड़ी पीटीसी इंडिया का एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 3.8 प्रतिशत घटकर 193.64 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से कंपनी की एक इकाई का पवन ऊर्जा उत्पादन कम रहने से लाभ घटा है।

पीटीसी इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 201.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 6,011.39 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की दूसरी तिमाही में 5,235.66 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में 2020-21 के लिये प्रति शेयर 2 रुपये का अंतरिम लाभांश देने का सिफारिश की है।

पीटीसी इंडिया के अनुसार कंपनी की अनुषंगी पीटीसी एनर्जी लि. के पवन ऊर्जा उत्पादन में कमी से लाभ घटा है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)