नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) और वित्तीय संस्थानों ने एक महीने तक चले विशेष अभियान के दौरान कबाड़ का निपटारा कर 4.5 करोड़ रुपये जुटाए।
लंबित मामलों की संख्या में कटौती और स्वच्छता को संस्थागत बनाने पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए यह अभियान दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया गया था।
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) की अगुवाई में आयोजित इस अभियान में पीएसबी, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों और नाबार्ड, सिडबी, एक्जिम बैंक, एनएचबी, आईआईएफसीएल जैसे अन्य सार्वजनिक वित्तीय संस्थान शामिल हुए।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस अभियान में डीएफएस ने सभी चिन्हित लोक शिकायतों, लोक अपीलों, पीएमओ संदर्भों और सांसदों के संदर्भों का 100 प्रतिशत समाधान किया।
अभियान के दौरान 11.79 लाख वर्ग फीट जगह खाली हुई और कबाड़ निपटान के जरिये 4.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यह अभियान देश भर में 38,500 से अधिक स्थानों पर संचालित किया गया।
बयान के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों और 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने पेंशन शिकायत सप्ताह का आयोजन भी किया।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जूट बोरी की कीमत दो लाख रुपये प्रति टन करने…
41 mins ago