नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में निजी इक्विटी निवेश चार प्रतिशत घटकर 2.3 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
संपत्ति सलाहकार एनारॉक के अनुसार कार्यालय परिसंपत्तियों में कम निवेश के कारण कुल निवेश में कमी आई।
एनारॉक ने कहा कि इस वर्ष अप्रैल-सितंबर में सौदों की कुल संख्या घटकर 17 रह गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 24 थी।
एनारॉक कैपिटल के प्रबंध निदेशक और सीईओ शोभित अग्रवाल ने कहा कि कार्यालय संपत्तियों में निजी इक्विटी निवेश मुख्य रूप से विदेशी निवेशक करते हैं, जिनका निवेश वैश्विक स्तर पर जारी तनाव और उच्च ब्याज दर जैसे वैश्विक कारकों के कारण कम हो गया है।
उन्होंने कहा कि हालांकि रिलायंस रिटेल के गोदाम परिसंपत्तियों में एडीआईए/ केकेआर निवेश के कारण भारतीय रियल एस्टेट में विदेशी निवेशकों की कुल संख्या और हिस्सेदारी काफी हद तक स्थिर रही।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर जीएसटी सीतारमण नौ
2 hours ago