अम्बे लैब्स के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 65-68 रुपये प्रति शेयर |

अम्बे लैब्स के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 65-68 रुपये प्रति शेयर

अम्बे लैब्स के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 65-68 रुपये प्रति शेयर

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 09:43 PM IST, Published Date : July 1, 2024/9:43 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) कृषि-रसायन बनाने वाली अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ के जरिए 44.68 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ के लिए चार जुलाई से आवेदन किया जा सकेगा।

अम्बे लैबोरेटरीज ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने आईपीओ का मूल्य दायरा 65-68 रुपये प्रति शेयर तय किया है। सार्वजनिक निर्गम आठ जुलाई को बंद होगा।

कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे।

अम्बे लैबोरेटरीज ने कहा कि कीमत दायरे की ऊपरी सीमा पर, आईपीओ से 44.68 करोड़ रुपये तक की राशि मिलने की उम्मीद है।

आईपीओ में 42.55 करोड़ रुपये तक के 62.58 लाख इक्विटी शेयर का ताजा निर्गम और शेयरधारक सरीना गुप्ता की 2.12 करोड़ रुपये के कुल 3.12 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी कारोबार की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी, जबकि शेष पूंजी का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

वर्ष 1985 में गठित अंबे लेबोरेटरीज राजस्थान में अपनी विनिर्माण सुविधा में फसल सुरक्षा के लिए कृषि रसायन उत्पाद बनाती है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers