नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपने 3,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसका आईपीओ आठ मई को खुलकर 10 मई को बंद होगा।
आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।
फिलहाल आधार हाउसिंग में बीसीपी टोप्को की 98.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है और आईसीआईसीआई बैंक की 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भविष्य की पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी।
आधार हाउसिंग फाइनेंस को आईपीओ के लिए इसी महीने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिली थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सीआईआई ने आगामी बजट में कर सुधारों को आगे बढ़ाने…
12 hours ago