एफकॉन्स के आईपीओ के लिए 440-463 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय |

एफकॉन्स के आईपीओ के लिए 440-463 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय

एफकॉन्स के आईपीओ के लिए 440-463 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय

:   Modified Date:  October 21, 2024 / 03:21 PM IST, Published Date : October 21, 2024/3:21 pm IST

मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) शापूरजी पालोनजी समूह की कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 25 अक्टूबर को खुलने वाले अपने 5,430 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 440-463 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बयान में कहा कि उसका आईपीओ 1,250 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 4,180 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है। यह निर्गम 29 अक्टूबर को बंद होगा।

कंपनी ने कहा कि निर्गम का मूल्य दायरा 440-463 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और निवेशक न्यूनतम 32 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 32 के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल निर्माण उपकरण खरीदने, दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और कुछ बकाया कर्ज के भुगतान में किया जाएगा।

एफकॉन्स बुनियादी ढांचा क्षेत्र के पांच कारोबारी खंडों में काम करती है, जिसमें समुद्री और औद्योगिक, भूतल परिवहन, शहरी बुनियादी ढांचा, जलविद्युत और भूमिगत के साथ तेल और गैस शामिल हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)