प्रेमजी इन्वेस्ट, एसबीआई एमएफ ने मेडप्लस हेल्थ में 552 करोड़ रुपये में 6.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची |

प्रेमजी इन्वेस्ट, एसबीआई एमएफ ने मेडप्लस हेल्थ में 552 करोड़ रुपये में 6.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

प्रेमजी इन्वेस्ट, एसबीआई एमएफ ने मेडप्लस हेल्थ में 552 करोड़ रुपये में 6.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

:   Modified Date:  November 18, 2024 / 09:06 PM IST, Published Date : November 18, 2024/9:06 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) प्रेमजी इन्वेस्ट और एसबीआई म्यूचुअल फंड ने सोमवार को खुले बाजार के लेनदेन के जरिये मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज में 6.6 प्रतिशत हिस्सेदारी 552 करोड़ रुपये में बेच दी।

मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज भारत में एक खुदरा फार्मेसी और डायग्नोस्टिक्स श्रृंखला है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, अरबपति अजीम प्रेमजी की पीई फर्म प्रेमजी इन्वेस्ट ने अपनी शाखा पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-I के जरिये मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज में 68.93 लाख शेयर या 5.77 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। वह मेडप्लस से बाहर निकल गई है।

इसके अलावा, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 10 लाख शेयर बेचे, जो कंपनी में 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

इन शेयरों को औसतन 700 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 552.55 करोड़ रुपये हो गया।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद, फार्मेसी श्रृंखला में एसबीआई म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 4.88 प्रतिशत से घटकर 4.04 प्रतिशत रह गई है।

इस बीच, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर, फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (एमएफ), इनवेस्को एमएफ और कोटक महिंद्रा एमएफ ने उसी कीमत पर मेडप्लस हेल्थ के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)