नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) निजी इक्विटी कंपनी प्रेमजी इन्वेस्ट ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो में 4,757 करोड़ रुपये में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
अरबपति अजीम प्रेमजी की पीई फर्म ने अपनी इकाई प्राजिम ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में थोक सौदे के जरिये विप्रो के शेयर खरीदे।
आंकड़ों के मुताबिक प्राजिम ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी ने बेंगलुरु स्थित विप्रो में 1.62 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 8,49,54,128 शेयर खरीदे।
शेयरों को 560 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 4,757.43 करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच, अजीम प्रेमजी द्वारा प्रवर्तित प्राज़िम ट्रेडर्स ने विप्रो के 4.49 करोड़ से अधिक शेयर बेचे, जबकि जैश ट्रेडर्स ने उसी कीमत पर कंपनी के चार करोड़ शेयर बेचे।
प्राज़िम और जैश ट्रेडर्स विप्रो की दो प्रवर्तक इकाइयां हैं। एनएसई पर विप्रो का शेयर 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 568.60 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)