प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ को पहले दिन 2.1 गुना अभिदान |

प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ को पहले दिन 2.1 गुना अभिदान

प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ को पहले दिन 2.1 गुना अभिदान

:   Modified Date:  August 27, 2024 / 07:21 PM IST, Published Date : August 27, 2024/7:21 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माता प्रीमियर एनर्जीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को पहले दिन ही 2.1 गुना अभिदान मिल गया।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 2,830 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर-बिक्री में 4,46,40,825 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 9,35,61,699 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 5.37 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 1.81 गुना अभिदान मिला।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को चार प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ में 1,291.4 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए है और इसमें 3,42,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 427-450 रुपये प्रति शेयर है।

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 846 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

नए निर्गम से प्राप्त 968.6 करोड़ रुपये कंपनी की सहायक कंपनी प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए आवंटित किए जाएंगे। शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)