PPF 15 + 5 + 5 Formula

PPF Formula: ये फॉर्मूला अपनाकर पीपीएफ से आप भी बन सकते हैं मालामाल, मात्र इतने साल करना होगा निवेश

PPF 15 + 5 + 5 Formula: ये फॉर्मूला अपनाकर पीपीएफ से आप भी बन सकते हैं मालामाल, मात्र इतने साल करना होगा निवेश

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 12:45 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 12:45 pm IST

PPF 15 + 5 + 5 Formula: अगर आप भी निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आजकल हर कोई कम समय में मोटे पैसे कमाने की सोच रखता है। ऐसे में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) आपके लिए बड़े काम की स्कीम साबित हो सकती है। इस सेविंग स्कीम के माध्यम से आप कम समय में ही करोड़पति बन सकते हैं। यह स्कीम फाइनेंशियल सुरक्षा और टैक्स लाभ प्रदान करती है। यह योजना लंबी अवधि के लिए बचत करने और टैक्स-फ्री इनकम प्राप्त करने का शानदार तरीका है। PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, जिसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। ध्यान रहे कि किसी भी स्कीम में मोटे पैसे के लिए उसके फॉर्मूला का पता होना जरुरी होता है।

Read More: LIC Bima Sakhi Yojana Apply Online: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपए.. एलआईसी लेकर आई कमाल की स्कीम, यहां जानें पात्रता

निवेश सीमा और ब्याज दर क्या है?

PPF में हर वित्तीय वर्ष में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। बता दें कि, वर्तमान में इस पर 7.1% सालाना ब्याज दर मिल रही है, जो कंपाउंडिंग के जरिए आपकी बचत को तेजी से बढ़ाने में मदद करती है। खास बात तो ये है कि, निवेश और ब्याज दोनों टैक्स-फ्री होते हैं।

1 करोड़ रुपए का फंड कैसे बनाएं?

अगर आप 15+5+5 के फॉर्मूले को अपनाते हैं और 25 साल तक हर साल ₹1.5 लाख का निवेश करते हैं, तो आपका कुल निवेश ₹37.5 लाख होगा। 7.1% ब्याज दर पर यह फंड 25 साल में ₹1.03 करोड़ तक पहुंच सकता है। इसमें ₹65.58 लाख ब्याज के रूप में जोड़ा जाएगा।

15 + 5 + 5 का फॉर्मूला क्या है?

15 + 5 + 5 फॉर्मूले के हिसाब से आपको 15 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपए जमा करने होगा। वहीं, मैच्योरिटी के बाद इस रकम को 5-5 साल के लिए दो बार जमा करना होगा, जिस समय में भी आपको 1.5 लाख रुपए हर साल जमा करने होंगे।

Read More: Sarkari Naukri 2025: इस बैंक में बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर होगी भर्ती, 28 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन 

मैच्योरिटी के बाद के विकल्प

अगर निवेश जारी नहीं करना चाहते, तो जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा। आप चाहें तो मैच्योरिटी के बाद भी PPF अकाउंट को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कर निवेश जारी रख सकते हैं। वहीं, अगर निवेश जारी नहीं करना चाहते, तो जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा।

टैक्स-फ्री इनकम का लाभ

1 करोड़ के फंड पर सालाना 7.1% ब्याज के हिसाब से ₹7.31 लाख की टैक्स-फ्री इनकम हो सकती है। यह हर महीने लगभग ₹60,000 का लाभ देता है, जो पूरी तरह कर-मुक्त है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

PPF क्या है?

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) सरकार द्वारा संचालित एक सेविंग स्कीम है, जो फाइनेंशियल सुरक्षा और टैक्स लाभ प्रदान करती है। यह योजना लंबी अवधि के लिए बचत करने और टैक्स-फ्री इनकम प्राप्त करने का शानदार तरीका है। PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, जिसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

PPF क्यों चुनें ?

PPF लंबी अवधि में बचत को बढ़ाने और टैक्स-फ्री इनकम प्राप्त करने का भरोसेमंद विकल्प है। यह योजना न केवल सुरक्षित है, बल्कि कंपाउंडिंग के जरिए आपकी संपत्ति को कई गुना बढ़ा सकती है।

15 + 5 + 5 का फॉर्मूला क्या है?

15 + 5 + 5 फॉर्मूले के हिसाब से आपको 15 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपए जमा करने होंगे और मैच्योरिटी के बाद इस रकम को 5-5 साल के लिए दो बार जमा करना होगा, जिस समय में भी आपको 1.5 लाख रुपए हर साल जमा करने होंगे।
 
Flowers