पावर फाइनेंस ने सरकार को 462 करोड़ रुपये का लाभांश दिया |

पावर फाइनेंस ने सरकार को 462 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

पावर फाइनेंस ने सरकार को 462 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 07:37 PM IST, Published Date : September 18, 2024/7:37 pm IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 462 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है। बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।

कंपनी ने कहा कि पीएफसी ने सरकार को 462 करोड़ रुपये और अन्य शेयरधारकों को 363 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो 2023-24 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में कुल 825 करोड़ रुपये है।

पीएफसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 4,455 करोड़ रुपये का लाभांश दिया, जिसमें से अंतिम लाभांश सहित 2,495 करोड़ रुपये सरकार को 55.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले दिए गए।

यह किसी भी वित्त वर्ष में पीएफसी द्वारा दिया गया अब तक का सबसे अधिक लाभांश है।

पीएफसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक का सबसे अधिक 14,367 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers