इंडियन एनर्जी एक्सजेंज पर जून तिमाही में बिजली कारोबार 19 प्रतिशत बढ़ा |

इंडियन एनर्जी एक्सजेंज पर जून तिमाही में बिजली कारोबार 19 प्रतिशत बढ़ा

इंडियन एनर्जी एक्सजेंज पर जून तिमाही में बिजली कारोबार 19 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 08:18 PM IST, Published Date : July 2, 2024/8:18 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) बिजली कारोबार मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में उसका कुल कारोबार 19 प्रतिशत बढ़कर 2,817.8 करोड़ यूनिट हो गया।

एक्सचेंज पर एक साल पहले की समान अवधि में 2,368 करोड़ यूनिट का कुल कारोबार हुआ था।

आईईएक्स ने बयान में कहा, ‘‘पहली तिमाही में एक्सचेंज ने 2,817.8 करोड़ यूनिट बिजली का कारोबार किया जो सालाना आधार पर 19 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के लिए प्रमाणपत्रों समेत कुल कारोबार 3,035.4 करोड़ यूनिट था, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 2,512.5 करोड़ यूनिट से 20.8 प्रतिशत अधिक है।’’

अकेले जून महीने में ही एक्सचेंज पर बिजली कारोबार 1,018.5 करोड़ यूनिट था जो जून, 2023 में 816.8 करोड़ यूनिट से 24.7 प्रतिशत अधिक है। पिछले महीने प्रमाणपत्रों समेत कुल मात्रा 19.4 प्रतिशत बढ़कर 1,067.7 करोड़ यूनिट रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 894.6 करोड़ यूनिट थी।

अप्रैल-जून तिमाही में भीषण गर्मी का मौसम होने से बिजली की मांग में अभूतपूर्व उछाल आया। इस तिमाही में देश की बिजली खपत 452 अरब यूनिट रही जो एक साल पहले की तुलना में 11.2 प्रतिशत अधिक है।

आलोच्य तिमाही में देश की अधिकतम बिजली मांग 250 गीगावाट तक पहुंच गई, जो पिछले साल सितंबर में दर्ज 243 गीगावाट के पिछले उच्चस्तर से अधिक है।

आईईएक्स बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रमाणपत्रों की भौतिक आपूर्ति के लिए एक देशव्यापी, स्वचालित कारोबार मंच मुहैया कराता है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)