Post Office RD Scheme: नई दिल्ली। वर्तमान समय में लोग भविष्य को सुरक्षित करने के लिए म्यूचुअल फंड या शेयर में निवेश कर रहे हैं। अगर आप भी किसी ऐसे निवेश की तलाश में हैं, जिससे आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकें तो आपके लिए ये खबर बड़े काम आएगी। ग्रामीण भारत में बहुत सारे लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करते हैं। इसकी वजह यह है कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम में जोखिम नहीं होता है। साथ ही पोस्ट ऑफिस की इन्वेस्टमेंट स्कीम में रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। आज हम आपको ऐसे ही बेहतरीन स्कीम के बारे में बताएंगे।
Post Office RD Scheme
वैसे तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) में कई तरह की स्कीम होती है। लेकिन हम आपको Post Office की RD Scheme के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि एक बचत योजना है। इसमें ग्राहकों को 100 रूपए से निवेश करने की छूट मिलती है। साथ ही धिकतम आप जितना चाहो उतना पैसा इसमें निवेश कर सकते है। इसके अलावा आपको इसमें बेहतरीन ब्याज भी मिलेगा।
हर महीने जमा करें 500 रुपए
पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जा रही Post Office RD Scheme में अगर आप हर महीने अपने 500 रूपए का निवेश करते है तो एक साल में आपके 6000 रूपए जमा होंगे और 5 साल में आपके द्वारा की गई कुल जमा राशि 30 हजार रूपए होगी। आपके द्वारा जमा इस 30 हजार रूपए पर डाकघर की तरफ से आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाएगा। इस ब्याज दर के अनुसार, अगर गणना करें तो डाकघर की तरफ से आपको 5 साल बाद में इस पैसे पर कुल 5 हजार 683 रूपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। साथ ही मच्योरिटी का कुल अमाउंट आपको 35 हजार 683 रूपए मिलेगा।
6.7 % फीसदी ब्याज
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में फ़िलहाल 6.7 % फीसदी की ब्याज दर लागू है और इसमें न्यूनतम 100 रु से शुरुआत की जा सकती है। इसमें 10 रुपए के मल्टीपल के रूप में निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में कोई भी देश का नागरिक अकॉउंट खोल सकता है।