पीएनबी ने शेयर बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 109.16 रुपये प्रति शेयर तय किया |

पीएनबी ने शेयर बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 109.16 रुपये प्रति शेयर तय किया

पीएनबी ने शेयर बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 109.16 रुपये प्रति शेयर तय किया

:   Modified Date:  September 23, 2024 / 08:27 PM IST, Published Date : September 23, 2024/8:27 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सोमवार को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये शेयर बिक्री के लिए 109.16 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया।

बैंक ने 2024-25 के दौरान एक या एक से अधिक किस्तों में शेयर बिक्री के जरिये 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए पिछले साल निदेशक मंडल की मंजूरी ली थी।

पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने निर्गम के संबंध में आवेदन पत्र के साथ प्रारंभिक नियोजन दस्तावेज को मंजूरी दे दी है और उसे अपना लिया है।

बैंक ने कहा कि बोर्ड ने सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 176 के तहत निर्धारित मूल्य निर्धारण फार्मूले के आधार पर 109.16 रुपये प्रति शेयर की न्यूनतम कीमत को मंजूरी दी।

बैंक निर्गम के लिए निर्धारित न्यूनतम मूल्य पर पांच प्रतिशत से अधिक की छूट नहीं दे सकता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)