दूसरी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 4,306 करोड़ रुपये पर |

दूसरी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 4,306 करोड़ रुपये पर

दूसरी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 4,306 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 03:32 PM IST, Published Date : October 28, 2024/3:32 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 4,306 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,756 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 34,447 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 29,383 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने इस दौरान 29,875 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 26,355 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में सुधार हुआ और यह सितंबर, 2024 के अंत तक कुल ऋण के मुकाबले 4.48 प्रतिशत पर आ गई। यह आंकड़ा एक साल पहले 6.96 प्रतिशत था।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत के 1.47 प्रतिशत से घटकर सितंबर, 2024 के अंत में 0.46 प्रतिशत रह गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)